सिमडेगा. केरसई प्रखंड के सभागार में शनिवार को मनरेगा से जुड़ी समीक्षा बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाना, जवाबदेही सुनिश्चित करना और गड़बड़ियों पर सख्त नियंत्रण स्थापित करना था. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की. बैठक बीडीओ ने कहा कि मनरेगा का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके गांव में ही सम्मानजनक रोजगार देना है. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार, लापरवाही या गड़बड़ी पायी गयी तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कठोर विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जायेगी. योजना में बिचौलियागिरी को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें