
सिमडेगा. बांसजोर प्रखंड में जेंडर रिसोर्स सेंटर के संचालन में सलाहकार समिति का गठन किया गया. समिति का उद्देश्य महिलाओं व किशोरियों के सशक्तीकरण, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना व हिंसा मुक्त समाज की दिशा में काम करना है. समिति के गठन के लिए बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ बांसजोर ने की. बैठक में जेएसएलपीएस, आइएसडीएस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, पंचायती राज प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं एसएचजी के प्रतिनिधि, जिला प्रबंधक सामाजिक विकास और प्रदान संस्था की टीम लीडर ने भाग लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जेंडर आधारित मुद्दों पर जागरूकता, प्रशिक्षण, सहयोग और त्वरित कार्रवाई के लिए यह समिति नियमित बैठक कर मार्गदर्शन देगी. साथ ही जीआसी को जमीनी स्तर तक मजबूत करेगी. बीडीओ ने सभी सदस्यों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए समिति को महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया.
बेहतर कार्य करने वाले आरक्षी सम्मानित
सिमडेगा. एसपी एम अर्शी ने बेहतर काम करने वाले एक आरक्षी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. समाहरणालय एसपी कार्यालय में एसपी एम अर्शी ने आरक्षी गोविंद कुमार अखौरी को उनके बेहतर काम को देखते हुए प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया. एसपी ने बताया कि सिमडेगा शहर में आरक्षी गोविंद कुमार अखौरी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. आरक्षी गोविंद कुमार अखौरी की तस्वीर जिले के प्रत्येक थाना में एक सप्ताह तक लगातार उनको सम्मान दिया जायेगा. इस प्रकार हर सप्ताह बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने का काम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है