आजसू जिलाध्यक्ष ने जर्जर सड़क का लिया जायजा

आजसू जिलाध्यक्ष ने जर्जर सड़क का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2025 10:40 PM
an image

सिमडेगा. आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष धूपेंद्र पांडेय ने सलडेगा मोदीटोली होते हुए बंगरू का भ्रमण किया. सलडेगा से बंगरू जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति का जायजा लिया तथा सड़क की बदहाली देख नाराजगी जतायी. यह सड़क नगर परिषद से सटा हुआ है और समाहरणालय के ठीक पीछे है. कई वर्षों से इस पर बड़े-बड़े बोल्डर व गड्ढे बने हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क पर दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. एंबुलेंस को भी पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस सड़क की कोई सुध लेने वाला नहीं है. कहा कि आजसू पार्टी जिला प्रशासन से मांग करती है कि यथाशीघ्र इस सड़क को दुरुस्त करायी जाये, अन्यथा जिला प्रशासन के विरोध में आंदोलन किया जायेगा. मौके पर जिला सचिव विकास बड़ाइक, जिला उपाध्यक्ष अनिल मेहर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

अग्निशमन विभाग ने बच्चों को दिया प्रशिक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version