पुलिया क्षतिग्रस्त होने पर वैकल्पिक सड़क की व्यवस्था की गयी

बानो-कामडारा बाकुटोली रोड में सोय नाला में पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद प्रशासन की पहल पर वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की गयी.

By VIKASH NATH | April 30, 2025 10:57 PM
an image

फोटो फाइल: 30 एसआइएम:13-जायजा लेते विधायक व अन्य बानो. बानो-कामडारा बाकुटोली रोड में सोय नाला में पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद प्रशासन की पहल पर वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की गयी. वैकल्पिक व्यवस्था क्षतिग्रस्त पुल के बगल से समाजसेवी विकास साहू के सहयोग से पूर्व में बने छोटे पुल के बगल में मिट्टी भरकर बनाया गया. उक्त पथ से ही चार पंचायत के ग्रामीण आ जा सकते हैं. साथ ही दो पहिया और छोटे चार पहिया वाहन भी आना-जाना कर पायेंगे. मालूम हो कि सोय नाला पर स्थित उच्चस्तरीय पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद जान माल की क्षति ना हो, इसे देखते हुए डीसी के निर्देशानुसार प्रखंड प्रशासन ने सोय नाला पर स्थित उच्च स्तरीय पुल में आवागमन बंद कर दिया है. वैकल्पिक व्यवस्था होने पर आवागमन आरंभ हो गया है. इधर चार पंचायत सोय, सिम्हातू, बेड़ाइरगी और कोनसोदे के ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है. मामले की जानकारी होने पर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया सोय नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निरीक्षण किया. वहीं वैकल्पिक रास्ता निर्माण कर रहे लोगों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात करेंगे और जितना जल्दी हो सके, सोय नाला पर पुन: नई पुलिया का निर्माण कराने की मांग करेंगे. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सुधीर डांग, प्रखंड विकास पदाधिकारी नईमुद्दीन अंसारी, अरमान तोपनो, अनिल लुगुन, अमित बडिंग, तनवीर हुसैन, आलोक बारला, संदीप समद, ज्योतिश डांग, संतोष जोजो, कामिल डांग, मोहम्मद तहसीन, बीपीओ चारु मांझी, नितेश साहू, के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version