Home झारखण्ड सिमडेगा नशापान छोड़ स्वस्थ समाज बनाने में दें योगदान: डीसी

नशापान छोड़ स्वस्थ समाज बनाने में दें योगदान: डीसी

0
नशापान छोड़ स्वस्थ समाज बनाने में दें योगदान: डीसी

सिमडेगा. राज्य के निर्देशानुसार 10 जून से 26 जून तक राज्यव्यापी मादक पदार्थ निषेध जागरूकता अभियान के अंतिम दिन गुरुवार को प्रशासन की तरफ से नशे के खिलाफ जनजागरूकता के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. यह आयोजन अलबर्ट एक्का स्टेडियम व केलाघाघ मोड़ से शुरू होकर गांधी मैदान स्थित गांधी स्मारक स्थल तक जाकर संपन्न हुआ. उपायुक्त कंचन सिंह व पुलिस अधीक्षक एम अर्शी के नेतृत्व में आयोजित दौड़ में जिला पुलिस बल, स्कूली बच्चे, खिलाड़ी व समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नशा उन्मूलन के प्रति संकल्प लिया और समाज को नशामुक्त बनाने का संदेश दिया. उपायुक्त ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशापान छोड़ स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए. पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से आग्रह किया कि वह समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलायें और सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन जनमानस को नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराने में सहायक होंगे. यह आयोजन नशे के खिलाफ सामाजिक चेतना विकसित करने और नशामुक्त समाज बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल रही. मौके पर सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुन्नी कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, बीडीओ समीर रेनियर खालखो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version