कोलेबिरा. डॉन बॉस्को स्कूल जामटोली कोलेबिरा में स्कूल विद्यार्थी परिषद का विस्तार करते हुए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कक्षा 10वीं के अंकित कुमार साहू ने हेड ब्वॉय और कक्षा 10वीं के आशिफ खातून ने हेड गर्ल के रूप में शपथ ग्रहण कराया गया. अन्य विद्यार्थियों में दीपक एक्का, असीम केरकेट्टा, अंशु प्रिया, सत्यम कुमार, रुद्र गुप्ता, सृष्टि कंडुलना, अमेजिंग लकड़ा, सृष्टि साहू, साहिल केरकेट्टा, श्वेता डुंगडुंग, आदित्या राज साहू ने अपने विभिन्न विभागों के मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया. समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि पल्ली पुरोहित फादर फ्रांसीसी, स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर ज्योतिष कुमार किंडो ने दीप प्रज्वलन कर किया. प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थियों से कहा कि सबसे पहले अपने आपको सुधारें. अपनी अंदर नेतृत्व के गुणों का विकास करें. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन के सदस्य, शिक्षक अमित विजय, अजय, शिक्षिका शशि आदि का अहम योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें