सिमडेगा. संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा के हिंदी विभाग में मुंशी प्रेमचंद व तुलसीदास की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रोशन बा उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया. इसके बाद विभागाध्यक्ष डॉ सुनील केरकेट्टा अपने स्वागत भाषण में जयंती के महत्त्व पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि ने प्रेमचंद्र और तुलसीदास के रचना एवं उसके महत्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि उनके पद चिन्हों पर चलने पर प्रयास करना चाहिए. स्नातक की अनुपा मिंज और स्नातक की प्रेरणा कुजूर, सुचिता खाखा और पूजा कुमारी ने भी अपने विचार प्रकट किये. अंत में आइक्यूएसी के कॉर्डिनेटर जयंत कुमार कश्यप ने दोनों रचनाकारों का संक्षिप्त आलोचनात्मक मूल्यांकन किया तथा उनके लोकवादी पक्ष पर प्रकाश डाला. संचालन प्रियंका किस्पोटा और धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक सीमा खेस ने किया. मौके पर प्रेरणा कुजूर ने प्रेमचंद केंद्रित स्वरचित दो कविताओं को प्रस्तुत किया.
संबंधित खबर
और खबरें