प्रतिभाशाली 13 छात्राओं को दिया गया नियुक्ति पत्र

कल्याण गुरुकुल 13 प्रतिभाशाली छात्राओं को कोल्हार (बीजापुर, कर्नाटक) स्थित प्रतिष्ठित टेक्सटाइल कंपनी में रोजगार का सुनहरा अवसर मिला है.

By DEEPAK | June 7, 2025 9:50 PM
an image

सिमडेगा. कल्याण गुरुकुल 13 प्रतिभाशाली छात्राओं को कोल्हार (बीजापुर, कर्नाटक) स्थित प्रतिष्ठित टेक्सटाइल कंपनी में रोजगार का सुनहरा अवसर मिला है. इस अवसर पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन रामदेव पासवान ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर केवल नौकरी नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सशक्त कदम है. उन्होंने प्रेझा फाउंडेशन और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास की सराहना की. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह नौकरी उनके जीवन को नयी दिशा देगी और उनका सपना पूरा होगा. इस अवसर पर प्रेझा फाउंडेशन के प्रतिनिधि तथा आइआइटी ऐलुमनी संगठन रीच फॉर झारखंड से जुड़े विशेषज्ञों ने भी छात्राओं को करियर के प्रति मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नागा मेडिएटी रेड्डी,हरेलाल महतो,मुनमुन कुमार,चंदन कुमार,संजीव कुमार सिन्हा, मेनका कुमारी, अमरनाथ कुमार, रेशमा कुमारी, नेहा कुमारी, स्वपना होता, अनिता देवी, प्रशांत सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version