सिमडेगा. सहायक अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को विधायक भूषण बाड़ा से मिल कर ज्ञापन सौंपा. मौके पर संघ के लोगों ने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार चुनाव के समय पारा शिक्षकों को तीन माह के अंदर वेतनमान देने की बात कही थी. लेकिन सरकार बनने के कई माह बीतने के बाद भी पारा शिक्षकों की पुरानी मांगें अब तक पूरी नहीं हुई है. वहीं अनुकंपा नौकरी, कल्याण कोष जैसी मांग भी पूरी नहीं हुई है. पारा शिक्षकों ने विधायक से विधानसभा के मानसून सत्र में आवाज उठाने की मांग की. विधायक ने कहा कि पारा शिक्षक शिक्षा विभाग की रीढ़ हैं. पारा शिक्षकों के बदौलत ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का दीप जल रहा है. वह पारा शिक्षकों के साथ हमेशा खड़े हैं. उनकी मांगों को पूरा करने के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं. भविष्य में भी आवाज उठाते रहेंगे. ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक, सचिव नवीन खेस, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ,चंद्रशेखर सिंह, शंकर सिंह, जगन्नाथ साहू,शमशेर आलम आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें