सिमडेगा. कुरडेग प्रखंड के चड़रीमुंडा पंचायत के करमगड़ा नाला में जल संसाधन विभाग द्वारा प्रस्तावित एकल चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. मुख्य अतिथि विधायक भूषण बाड़ा ने शिलापट्ट का अनावरण कर योजना का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी जरूरत पानी है. खेती के लिए के लिए पानी जरूरी है. यह चेकडैम न सिर्फ सिंचाई की सुविधा को बढ़ावा देगा, बल्कि जल संरक्षण का स्थायी समाधान भी बनेगा. कहा कि महागठबंधन सरकार का सपना है कि गांव, गरीब, किसान के हक की हर योजना जमीन तक पहुंचें. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने आज का दिन हम सभी के लिए खुशी का दिन है. जिस तरह हमारे विधायक भूषण बाड़ा ने क्षेत्र की जरूरतों को समझते हुए इस चेकडैम परियोजना के लिए पहल किया वह काबिले-तारीफ है. चेकडैम बनने की खबर से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया. कार्यक्रम में 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष तेलेसफोर टोप्पो, सांसद प्रतिनिधि देवनिश खलखो, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू खान, शीतल तिर्की, दीपक जायसवाल, ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष अरुण जायसवाल आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें