एयूएफसी सिमडेगा ने रांची की टीम को 2-1 से हराया

एयूएफसी सिमडेगा ने रांची की टीम को 2-1 से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2025 10:42 PM
an image

सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चल रहे वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन यारो की यारी रांची बनाम एयूएफसी सिमडेगा के बीच मैच खेला गया. आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार बाखला व विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप नायक एवं जोनसन बेक उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया. समिति के उपाध्यक्ष शम्मीउल्लाह, महामंत्री शमसूल अंसारी, सह संरक्षक मतियस कुल्लू, उपसचिव विकास साहू, खेल प्रभारी प्रताप बड़ा, शिला देवी, अजीत नवरंगी, कुलदीप किंडो की अगुवाई में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस कर खेल की शुरुआत की. मैच में एयूएफसी सिमडेगा ने यारो की यारी रांची की टीम को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. रेफरी की भूमिका टाटा राजकुमार पाणिग्रही, राउरकेला के सूचित टोप्पो और राकेश किस्कू ने निभायी. संचालन श्यामसुंदर मिश्रा ने किया. आज के खेल को सफल बनाने में आयोजक राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, उपाध्यक्ष अजीत नवरंगी, सुभास महतो आदि ने अहम भूमिका निभायी.

मृतक की पत्नी को यूनियन ने की आर्थिक मदद

सिमडेगा. मोटर वर्कर यूनियन के सदस्यों ने सड़क दुर्घटना में मृत यात्री बस के सह चालक रोशन मिंज के परिजनों को आर्थिक मदद की. यूनियन के अध्यक्ष दिलीप तिर्की, राजेंद्र सिंह, मो रुफी, सुरजीत सिंह, विजय प्रसाद, मुश्ताक और बॉबी बुधवार को मृतक रोशन मिंज के घर पहुंचे. यूनियन के लोगों ने रोशन की मौत पर संवेदना व्यक्त की. इसके बाद मृतक की पत्नी रेजीना मिंज को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की. मौके पर दिलीप तिर्की ने कहा कि हर तरह के मदद के लिए यूनियन हमेशा तैयार रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version