
सिमडेगा. टुकूपानी जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा 27 जून को निकलेगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गुरुवार को पूरे विधि-विधान से विग्रहों में नेत्रदान कर पूजा की गयी. मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. पूजा हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया. पुरोहित के रूप में सतीश पाठक व यजमान के रूप में प्रो रामकुमार प्रसाद, धनंजय प्रसाद द्वारा धार्मिक विधि को संपन्न कराया गया. 27 जून को वार्षिक रथ यात्रा का आयोजन गोपाल जी ठाकुरबाड़ी टुकूपानी से निकलेगी, जो शहरी क्षेत्र के खैरनटोली, भट्ठी टोली, नीचे बाजार, अपर बाजार होते हुए महावीर चौक पहुंचेगी. इस क्रम में कई स्थालों पर रथ को रोक कर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा की जायेगी. शाम को जगन्नाथ स्वामी रामजानकी मंदिर स्थित मौसीबाड़ी पहुंचेंगे. टुकूपानी में सुबह में पूजा शुरू की जायेगी. पूजा के बाद 11 बजे से भंडारा का आयोजन किया जायेगा. टुकूपानी से 3.30 बजे रथ यात्रा निकलेगी. यह जानकारी गोपाल जी ठाकुरबाड़ी समिति टुकूपानी के प्रो देवराज प्रसाद ने दी.
टुकूपानी में 1925 से निकल रही है रथयात्रा
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर टुकूपानी में रथयात्रा 27 जून को निकाली जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को पुरोहित व यजमान के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा का प्राण-प्रतिष्ठा व नेत्रदान अनुष्ठान किया गया. इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार को विधिवत पूजा के साथ रथयात्रा निकाली जायेगी. ठेठईटांगर टुकूपानी में रथयात्रा का इतिहास काफी पुराना है. यहां रथयात्रा 1925 से निकाली जा रही है. नंदलाल प्रसाद और उनके पुत्र द्वारिका प्रसाद, हरिप्रसाद, हरगोविंद प्रसाद व माधव प्रसाद के आपसी सहयोग से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की पूजा कर रथयात्रा की शुरुआत की. टुकूपानी में भगवान जगन्नाथ का मंदिर निर्माण कराया गया. साथ ही नंदलाल प्रसाद और उनके पुत्रों द्वारा जमीन दान में दी गयी. रथयात्रा के मौके पर पूजा के अलावा कीर्तन भजन, भंडारा का आयोजन कर महाप्रसाद वितरण किया जाता है. जगन्नाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही रथयात्रा निकाली जाती है, जो सिमडेगा श्री राम-जानकी मंदिर तक जाती है. रथयात्रा को संपन्न कराने में पुरोहित सतीश पाठक, यजमान रामकुमार प्रसाद के अलावा रथयात्रा समिति के अध्यक्ष देवराज प्रसाद, उपाध्यक्ष अश्विनी प्रसाद, सचिव धनंजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष रजनीकांत, कार्यकारिणी सदस्य बसंत कुमार, सुधीर कुमार, मनोज प्रसाद कोनबेगी, आनंद प्रसाद, संजय प्रसाद,रवि प्रसाद, गोपीकांत प्रसाद, के अतिरिक्त उदय प्रताप प्रसाद, विजय कुमार प्रसाद, अवधेश कुमार प्रसाद, छोटू प्रसाद, रोहित रंजन प्रसाद, सुभाष चंद्र, आकाश चंद्र, डोन प्रसाद, प्रभात चंद्र, विवेक पाठक, दिग्विजय शाहा, मनोज केशरी, प्रमोद पांडेय, सुनील कुमार महेंद्रा आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है