जागरण से होता है भक्ति का संचार

जागरण के साथ चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2025 8:53 PM
feature

बानो. प्रखंड के बरसलोया स्थित राम-जानकी मंदिर प्रांगण के परिसर में आयोजित चार दिवसीय अखंड हरिकीर्तन सह यज्ञ महोत्सव का समापन जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख दुतामी हेमरोम, केतुंगा धाम मंदिर के मुख्य पुजारी प्रदीप गोस्वामी, शिक्षक स्मिथ कुमार सोनी, समाजसेवी विनोद कुमार डब्ल्यू, मनोज दास गोस्वामी, ओमप्रकाश साहू, रोहित साहू, अयोध्या साहू उपस्थित थे. कार्यक्रम में कलाकार उर्मिला महंती, सुमन गुप्ता, महावीर साहू समेत अन्य कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन व नागपुरी गीत प्रस्तुत किये. भक्ति गीतों पर नाट्य कला भी प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि प्रदीप गोस्वामी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की इस पावन भूमि बरसलोया में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड हरिकीर्तन सह महायज्ञ और रामनवमी मेला का आयोजन काफी भव्य तरीके से हुआ यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. ऐसे ही भक्ति का संचार निरंतर होती रहे. विशिष्ट अतिथि प्रमुख दुतामी हेमरोम ने कहा कि गांव घर में जागरण कार्यक्रम होने से भक्ति का संचार होता है. हम सबको भगवान की पूजा आराधना करते रहना चाहिए. साथ ही अपने माता-पिता और गुरुजनों का आदर पूर्वक सम्मान करना चाहिए. मौके पर प्रमुख दुतामी हेमरोम ने चबूतरा बनवाने की घोषणा. संचालक मनोज दास गोस्वामी ने किया. रामनवमी मेला समिति के अध्यक्ष रूपेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष नीतीश दास, सचिव युधिष्ठिर सिंह, महामंत्री रोहित साहू, संरक्षक राधेश्याम साहू, प्रमोद साहू, महेंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू, शंभू नाथ साहू, रोहित सिंह, सकिंद्र ओहदार, दिलीप पंडा, सूरज पंडा, अभिषेक साहू, विक्रम साहू, शुभम साहू, अविनाश पंडा, संगम साहू, कपिल साहू, अमित सिंह, संजू राम, आदर्श साहू, सुनील सिंह, स्मिथ कुमार सोनी, रामलाल साहू, राहुल सोनी, संतोष मिश्रा, दशरथ साहू, मनीष साहू, चिंतामणि सोनार, बिट्टू साहू, पूजा व्यवस्था अयोध्या सोनार, रूपेश गोप, सुधांशु शेखर आचार्य, मनीष साहू,, नीरज साहू, पुरन साहू, रूपू सोनार, श्याम शिखर सोनार, नरेश साहू, पर्सन साहू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version