Home झारखण्ड सिमडेगा नशामुक्ति अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

नशामुक्ति अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

0
नशामुक्ति अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

बानो. प्रखंड के सिम्हातु में नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. सिम्हातु पंचायत के मुखिया लोरेंस बागे के नेतृत्व रैली की शुरुआत पंचायत भवन से की गयी. रैली में शामिल लोग पूरे सिम्हातु बस्ती भ्रमण किया. जागरूकता रैली में शामिल लोग तख्तियां व बैनर पकड़े थे तथा नशा छोड़ो जीवन जोड़ो, नशा का नाश होगा, देश का विकास होगा आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर नशामुक्त भारत अभियान की शपथ दिलायी गयी. मौके पर पंचायत सचिव राहुल कुमार, रोजगार सेवक श्रीपति महतो, जेएसएलपीएस की इंद्राज देवी, वार्ड सदस्य विनिता देवी, वीएलसी अखिलेश्वर दास, विक्रम बड़ाइक, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह,रवि मांझी, संजय सिंह, शिवराज बड़ाइक, अंजनी देवी, सलोमी तोपनो आदि ग्रामीण मौजूद थे.

किसानों के बीच धान बीज का वितरण

कुरडेग. कुरडेग लैंपस में किसानों को सब्सिडी दर पर धान बीज का वितरण किया गया. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, बीडीओ नैमन कुजूर, अंचल अधिकारी किरण डांग, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो ने किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया. बीडीओ ने उपस्थित किसानों से कहा कि धान का बिछड़ा को तैयार करने के लिए आधुनिक तकनीक को अपनायें. कम धान बीज में अधिक मात्रा में उपज होगी. उत्तम क्वालिटी का बीज लैंपस में सब्सिडी दर पर मिल रहा है. इसका किसान भरपूर फायदा उठायें. कृषि पदाधिकारी श्याम किशोर प्रसाद ने बताया यह बीज 125 दिनों में तैयार हो जाता है और अधिक उपज देता है. मौके पर लैंपस के सचिव दिलीप सिंह, आत्मा विभाग के कर्मी समेत किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version