एक कुशल सेना नायक थे बाबू वीर कुंवर सिंह : सूर्यदेव

बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2025 11:01 PM
feature

सिमडेगा. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला इकाई के तत्वावधान में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि डीएसपी रणवीर सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में नप के पूर्व अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, सरना समाज के अध्यक्ष हरिश्चंद्र भगत, शौंडिक समाज के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद, जैन समाज के अध्यक्ष, नाई समाज के अध्यक्ष, रौनियार समाज के अध्यक्ष, बंगाली समाज के अध्यक्ष, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष टीपी सिंह उपस्थित थे. सभी लोगों ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इधर डाक बंगला परिसर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से विजय महोत्सव का आयोजन किया. मौके पर बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री सूर्य देव सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ कर दुश्मन के दांत खट्टे कर दिये थे. बाबू वीर कुंवर सिंह को भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक के रूप में जाना जाता है. वह 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने की क्षमता रखते थे. अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी बाबू वीर कुंवर सिंह कुशल सेनानायक थे. अपनी ढलती उम्र और बिगड़ती सेहत के बावजूद उन्होंने कभी अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके, बल्कि उनका डट कर सामना किया. शौर्य गाथा व राष्ट्र के लिए उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा. मौके छोटे-छोटे बच्चों के बीच भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक गीत संगीत, कविता व कई प्रकार की प्रस्तुति दी गयी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अध्यक्ष टीपी सिंह, डीडी सिंह, गोरेलाल सिंह, अखिलेश सिंह, नाथुन सिंह, राजू सिंह, सतीश सिंह, अरविंद सिंह, मनोज सिंह, अरुण सिंह, गोरखनाथ सिंह, नवीन सिंह, पिंटू सिंह, जगदीश सिंह, योगेंद्र रोहिला, शंभु सिंह, विजय सिंह, श्याम सिंह सरदार, अनुपम कुमार सिंह, कुणाल सिंह, आलोक सिंह, अभय सिंह, मितेश सिंह, सोनू सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version