ठेठईटांगर. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर मंगलवार को ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय परिसर में बैंक खाता को आधार से लिंक करने को लेकर शिविर लगाया गया. शिविर में वैसे लाभुक पहुंचे, जिन्हें ऑनलाइन फार्म जमा करने के बाद भी बैंक एकाउंट में राशि नहीं डाली गयी. बहुत से ऐसे भी लाभुक पहुंचे थे, जिनका एकाउंट में दिसंबर माह तक राशि डाली गयी थी, लेकिन जनवरी, फरवरी माह तक एकमुश्त किसी के खाते में पांच हजार व किसी के खाते में 7500 की राशि डाली गयी है. लेकिन बहुत ऐसे लाभुक हैं, जिनके खाते में राशि नहीं डाली गयी है. मंगलवार को प्रखंड के 15 पंचायत क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शिविर में आकर बैंक खाता से आधार लिंक की जांच कराते हुए जानकारी प्राप्त की. शिविर में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा आधार लिंक की जांच की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें