सिमडेगा. केरसई प्रखंड के कोंजोबा मौनाटोली में पुलिया निर्माण कार्य का गुरुवार को विधायक भूषण बाड़ा ने शिलान्यास किया. मौके पर पादरी जस्टिन एक्का ने प्रार्थना की. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि गांव, टोला, पंचायत तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. सड़क, पुल निर्माण के साथ स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है. कहा कि यह पुलिया न सिर्फ दो इलाकों को जोड़ेगी, बल्कि यह विकास का मार्ग भी खोलेगी. विधायक ने कहा कि पुलिया निर्माण के बाद बरसात में ग्रामीणों को आवागमन करने में होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी. विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत का दौरा कर विकास की प्राथमिकताओं को चिह्नित किया गया है. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा ने क्षेत्र के विकास को एक मिशन के रूप में लिया है. उन्होंने क्षेत्र के दूर-दराज इलाकों में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य किया है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जेफरेन केरकेट्टा, पाकरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, मुखिया मुंश खेस, विधायक प्रतिनिधि सह मुखिया राहुल रोहित तिग्गा, पंसस नोवेल मिंज, उर्मिला केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें