सिमडेगा. डाक बंगला परिसर में सिमडेगा जिला वालीबॉल एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में झारखंड राज्य वालीबॉल एसोसिएशन के डॉ निशि कांत पाठक उपस्थित थे. बैठक में सिमडेगा जिला वालीबॉल एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से संजय कुमार को अध्यक्ष, अजय अखौरी को कार्यकारी अध्यक्ष, सुहैब शाहिद, रविकांत साहू, नरेंद्र अग्रवाल, सुहैल अख्तर, अजय गुप्ता, हरि भूषण सिंह एवं निखिल श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, प्रेम प्रकाश गिरि को महासचिव, नरेश शर्मा को आयोजन सचिव, इफ्तिखार आलम, मनजीत लाल और नितिन श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव तथा कमल किशोर श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में तीन अगस्त को रांची में आयोजित बैठक में एसोसिएशन की संबद्धता के लिए जिला से एक प्रतिनिधि को भेजने का निर्णय लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें