सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड की केसलपुर पचायत अंतर्गत चुंदयारी गांव की समस्याओं को लेकर भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने उपायुक्त मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया और समाधान करने का आग्रह करते हुए आवेदन सौंपा. बताया कि चुंदयारी गांव तक सड़क व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को खटिया से ढोकर लाने का मामला बराबर प्रकाश में आता रहा है. किंतु आज तक चुंदयारी गांव में सड़क व्यवस्था नहीं की गयी है. उपायुक्त ने श्री बेसरा को आश्वस्त करते हुए समाधान करने का आश्वासन दिया. मुलाकात करने वालों में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध दांगी, कृष्णा कोटवार, दुर्गेश बड़ाइक आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें