
टूटी पिलर-जाली और गिरते लाइट पोल ने खोली निर्माण कार्य की पोल
बोलबा. पाकरबहार स्कूल परिसर में स्थित हॉकी मैदान की स्थिति इन दिनों बेहद दयनीय हो गयी है. मैदान के चारों ओर लगाये गये पिलर और तार जाली टूट कर गिर चुके हैं. यह मैदान प्रखंड का एकमात्र स्तरीय खेल मैदान है, जहां सभी प्रमुख खेल आयोजनों का संचालन किया जाता है. साल 2023 में इस मैदान को हॉकी मैदान के रूप में विकसित किया जा रहा था, जिसके तहत मैदान को छोटा कर देने की योजना थी. इस प्रस्ताव का विरोध बोलबा के युवाओं और स्कूल के बच्चों ने किया, क्योंकि एक ही मैदान में सभी खेलों का आयोजन होता है. विरोध के चलते मैदान को छोटा नहीं किया गया और इसके चारों ओर तार की जाली लगायी गयी. हालांकि, निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही पिलर व जाली टूट कर गिर गये. संवेदक द्वारा दोबारा मरम्मत करवायी गयी, लेकिन कुछ ही दिनों में वे फिर से बिखर गये, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा मैदान के चारों ओर स्ट्रीट लाइट के पोल लगाये गये थे, जिनकी हालत अब जर्जर हो चुकी है. हाल ही में आये आंधी-तूफान में दो लाइट पोल गिर चुके हैं, जिससे मैदान की सुरक्षा और सुविधा पर गंभीर असर पड़ा है. स्थानीय लोगों ने इस स्थिति पर चिंता जतायी है और संबंधित विभाग से जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है