
फोटो: 3 एसआईएम: नवीन झा सिमडेगा. मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआइआईआरएस) और मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू) भारत में गुणवत्तापूर्ण और उद्योग-उन्मुख उच्च शिक्षा के लिए अग्रणी संस्थान हैं. संस्था के डायरेक्टर नवीन झा ने कहा नवाचार, उद्योग सहयोग, वैश्विक संपर्क और बहुविषयक शिक्षा के चार मजबूत स्तंभों पर आधारित मानव रचना का शैक्षणिक मॉडल आज के छात्रों को वैश्विक नागरिक और भविष्य के पेशेवर बनने के लिए तैयार करता है. उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने की अपनी परंपरा के तहत मानव रचना ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए आकर्षक स्कॉलरशिप की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त, छात्र बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और झारखंड की गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से भी मानव रचना में उच्च शिक्षा का लाभ ले सकते हैं. यह योजनाएं छात्रो को बिना किसी आर्थिक रुकावट के आगे बढ़ने का अवसर देता है. मानव रचना का उद्देश्य छात्रों को केवल डिग्री नहीं, बल्कि एक व्यापक दृष्टिकोण, उद्योग अनुभव और वैश्विक अवसरों से लैस करना है. ताकि हर छात्र अपने सपनों की दिशा में निडरता से कदम बढ़ा सके. आज के छात्र ही आधुनिक भारत के प्रतिनिधि : बिपिन सिंह फोटो: बिपिन सिंह गोल इंस्टीट्यूट के एमडी बिपिन सिंह ने प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों का उत्साहवर्धन किया. छात्रों को प्रेरणा दी. कहा आधुनिक भारत के प्रतिनिधि आप ही हैं. गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने 10वीं व 12वीं के टॉपर्स छात्रो को सम्मानित करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रभात खबर द्वारा इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये प्रतिभाशाली छात्र ही भविष्य में आधुनिक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. छात्र अब तक जो भी सफलता हासिल की है वह सराहनीय है. लेकिन अब असली प्रतिस्पर्धा की शुरुआत होती है. आनेवाले समय में चुनौतियां और भी कठिन होंगी. इसलिए अभी से समय का सदुपयोग कर अपने करियर को ऊंचाई दें. गोल इंस्टीट्यूट ने पिछले 27 वर्षों में 17,000 से अधिक छात्रों को डॉक्टर बनाने में सफलता पाई है. जो आज न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी समाज की सेवा कर रहे है. हर वर्ष बिहार व झारखंड से नीट के टॉप रैंकर्स गोल इंस्टीट्यूट से ही होते है. बिपिन सिंह ने छात्रों को सलाह दी कि अपने रुचि के अनुसार करियर का चयन करें. गोल इंस्टीट्यूट मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले इच्छुक छात्रों को 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है