ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश, तेज हवा से फसलों व घरों को नुकसान

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2025 8:39 PM
feature

सिमडेगा. सिमडेगा में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है, वहीं बिजली गुल होने की समस्या से लोग परेशान है. शुक्रवार की देर शाम शहरी क्षेत्र व आसपास के इलाकों में हुई बारिश से किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है. ओले के साथ हुई भारी बारिश के कारण लोगों के खपरैल घरों के अलावा सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ. ओलावृष्टि से तरबूज, आम, खीरा, कद्दू, गोंगरा, टमाटर आदि फसलें बर्बाद हो गयी. शनिवार को बारिश और लाइटिंग के कारण भी किसानों के अलावा आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शहरी क्षेत्र के डेली मार्केट में सब्जी बेचने के लिए आये किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रुक-रुक कर हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई किसानों के सब्जी बर्बाद हो गयी. किसानों को कम दाम में सब्जी बेचनी पड़ी. इधर, जिस इलाके में ओलावृष्टि नहीं हुई, उस क्षेत्र के तरबूज की फसल को फायदा हुआ है. किसानों को तरबूज में पानी नहीं पटना पड़ा. कोचेडेगा में एक व्यक्ति के खपड़े के मकान पर पेड़ की डाली टूट कर गिर गयी, जिससे घर की छत पर क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version