सिमडेगा. सिमडेगा में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है, वहीं बिजली गुल होने की समस्या से लोग परेशान है. शुक्रवार की देर शाम शहरी क्षेत्र व आसपास के इलाकों में हुई बारिश से किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है. ओले के साथ हुई भारी बारिश के कारण लोगों के खपरैल घरों के अलावा सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ. ओलावृष्टि से तरबूज, आम, खीरा, कद्दू, गोंगरा, टमाटर आदि फसलें बर्बाद हो गयी. शनिवार को बारिश और लाइटिंग के कारण भी किसानों के अलावा आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शहरी क्षेत्र के डेली मार्केट में सब्जी बेचने के लिए आये किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रुक-रुक कर हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई किसानों के सब्जी बर्बाद हो गयी. किसानों को कम दाम में सब्जी बेचनी पड़ी. इधर, जिस इलाके में ओलावृष्टि नहीं हुई, उस क्षेत्र के तरबूज की फसल को फायदा हुआ है. किसानों को तरबूज में पानी नहीं पटना पड़ा. कोचेडेगा में एक व्यक्ति के खपड़े के मकान पर पेड़ की डाली टूट कर गिर गयी, जिससे घर की छत पर क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें