समसेरा चर्च परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगेगा

विधायक भूषण बाड़ा रविवार को बोलबा प्रखंड स्थित समसेरा चर्च पहुंचे

By VIKASH NATH | July 6, 2025 11:17 PM
feature

टो फाइल: 6 एसआइएम: 3-लोगों से बातचीत करते विधायक सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा रविवार को बोलबा प्रखंड स्थित समसेरा चर्च पहुंचे. उन्होंने लूटकांड के दौरान घटना में घायल हुए पुरोहितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. विधायक ने घटना की विस्तार से जानकारी ली और पुरोहितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. विधायक भूषण बाड़ा ने चर्च की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने चर्च परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने की पहल करने की बात कही. साथ ही उन्होंने चर्च परिसर में अपने निजी खर्च पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा भी की. विधायक ने कहा कि समसेरा चर्च में हुई घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है. ऐसी घटनाओं को दोहराने नहीं दिया जायेगा. चर्च परिसर और वहां रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. प्रशासन से भी समन्वय बना कर यहां सुरक्षा के ठोस इंतजाम सुनिश्चित किये जायेंगे. इस दौरान चर्च प्रबंधन ने विधायक से चर्च के चारों ओर लाइट लगाने की भी मांग की ताकि रात में परिसर रोशन रहे और असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नियंत्रण रखा जा सके. विधायक ने इस मांग पर सकारात्मक विचार करने का भरोसा दिया. मौके पर जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा भी मौजूद थी. उन्होंने भी पीड़ित पुरोहितों को ढांढस बंधाया और कहा कि क्षेत्र में शांति व भाईचारे को किसी भी सूरत में टूटने नहीं दिया जायेगा. चर्च परिसर पहुंचे विधायक ने मिस्सा पूजा में भी भाग लिया. मौके पर सहायक पल्ली पुरोहित फादर रोशन ,फादर राजेश,फादर अगुस्टीन, 20 सूत्री अध्यक्ष सह उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का,संजय तिर्की,पंचायत सदस्य समिति प्रतिमा कुजूर,शोभेन तिग्गा, महिला संघ सभा नेत्री पुनीत केरकेट्टा, युवा संघ अध्यक्ष विनयशील एक्का,सभापति सिल्बनुश आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version