सिमडेगा. नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा साथी समिति का गठन किया गया है. समिति की पहली बैठक प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 19 मई को अपराह्न 4.30 बजे से होगी. सचिव मरियम हेमरोम ने बताया कि नालसा एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देशों के आलोक में साथी अभियान के तहत बेघर एवं बेसहारा बच्चों को चिह्नित कर कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाया जायेगा, ताकि ऐसे बच्चे सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके. साथी समिति में प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम,जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, यूआईडी जिला प्रभारी सरोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी,सिविल सर्जन, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, चाइल्ड केयर संस्थान के अरविंद कुमार, दीपक सोरेंग, अर्चना कुमारी,सरोजनी कुल्लू,सुनीता कुमारी,पैनल अधिवक्ता संजय कुमार महतो, जगदीश्वर साहू,अनूपा खलखो, सुकोमल,पीएलवी अशोक कुमार तिवारी,विष्णु प्रसाद,दीपक कुमार और शहजादा सरफराज को शामिल किया गया है. प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम ने बताया कि कमेटी सदस्य साथी अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे, जिनका आधार नहीं बन सका है.
संबंधित खबर
और खबरें