बानो. प्रखंड के बेरनीबेड़ा डोंगाघाट में बजरंग बली मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया. पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू की गयी. कलश यात्रा में 501 महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु कोयल नदी पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया. इसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंची, जहां कलश की स्थापना की गयी. इसके बाद अखंड हरिकीर्तन शुरू किया गया. मुख्य यजमान रामनाथ सिंह सह धर्मपत्नी अकेली देवी, पुरोहित एम मिश्रा द्वारा संपन्न हुआ. कार्यक्रम का समापन शनिवार को पूर्णाहुति व नगर भ्रमण व भंडारा के साथ समापन किया गया. कार्यक्रम में लेवा, कोटानगर, झरियाटोली, बेरनीबेड़ा की कीर्तन मंडली ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महिपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, बागेश्वर प्रधान, मुकुंद सिंह, लक्ष्मण प्रधान, राधा सिंह, दुखन सिंह, विमला देवी, चांदमुनी देवी, दीलावती देवी की अहम भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें