सिमडेगा. सुरक्षा की दृष्टि से विधायक भूषण बाड़ा ने समसेरा चर्च परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया. बता दें कि बीते दिनों चर्च परिसर में लूटपाट और डकैती की घटनाओं ने इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. घटना के बाद विधायक ने निजी प्रयासों और संसाधनों से चर्च परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि चर्च समेत सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमर जरूरी है. इससे लोगों में सुरक्षा के प्रति भरोसा बढ़ेगा और असामाजिक तत्वों पर भी लगाम लगेगा. चर्च के लोगों व स्थानीय लोगों ने विधायक की इस पहल की सराहना की है. चर्च प्रबंधन ने कहा कि इस सुरक्षा उपाय से लोग अब अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे और किसी भी आपात स्थिति में फुटेज की मदद ली जा सकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें