समसेरा चर्च परिसर में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा

समसेरा चर्च परिसर में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2025 11:16 PM
an image

सिमडेगा. सुरक्षा की दृष्टि से विधायक भूषण बाड़ा ने समसेरा चर्च परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया. बता दें कि बीते दिनों चर्च परिसर में लूटपाट और डकैती की घटनाओं ने इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. घटना के बाद विधायक ने निजी प्रयासों और संसाधनों से चर्च परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि चर्च समेत सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमर जरूरी है. इससे लोगों में सुरक्षा के प्रति भरोसा बढ़ेगा और असामाजिक तत्वों पर भी लगाम लगेगा. चर्च के लोगों व स्थानीय लोगों ने विधायक की इस पहल की सराहना की है. चर्च प्रबंधन ने कहा कि इस सुरक्षा उपाय से लोग अब अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे और किसी भी आपात स्थिति में फुटेज की मदद ली जा सकेगी.

किसानों के बीच मत्स्य बीज वितरित

सिमडेगा. राष्ट्रीय मत्स्य दिवस पर जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मत्स्य किसानों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के नौ लाभुकों को भारतीय मेजर कार्प के 1.55 करोड़ स्पॉन (मत्स्य बीज) का वितरण किया गया. लाभुकों में नेमनू केवट, कंचन देवी, अजय एक्का, शंकर साय मांझी, प्रकाश बाड़ा, अनिल मांझी, रमेश प्रधान, दीपक बड़ाइक व बसिंदर बड़ाइक शामिल हैं. प्रत्येक लाभुक को उनके तालाब के क्षेत्रफल व आवश्यकता के अनुसार पांच से 20 लाख तक स्पॉन वितरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version