
सिमडेगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव रविवार को आनंद भवन में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतगणना 30 जून को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. रविवार को चुनाव को लेकर सुबह सात बजे से ही गहमा गहमी देखने को मिली. सात बजे के करीब तीनों प्रत्याशी के समर्थक मतदान केंद्र पहुंच गये. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. चुनाव में कुल 43 प्रत्याशी मैदान में खड़े थे. बताया गया कि एक मतदाता को कुल 21 प्रत्याशियों को मतदान करना अनिवार्य है. 21 से कम या ज्यादा मतदान करने पर मत पत्र को रद्द समझा जायेगा. इसमें कुल मतदाता 684 थे, जिसमें से 653 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो 95.46 प्रतिशत रहा. आनंद भवन के बाहर टीम मोती अग्रवाल, टीम राजेश शर्मा व निर्दलीय नरेश शर्मा व उनके समर्थकों द्वारा वोटरों को अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करते देखे गये. मतदाताओं की काफी भीड़ लगी रही. मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 10 मतदान केंद्र बनाये गये थे. उल्लेखनीय है कि नौ वर्षों के बाद चेंबर का चुनाव हुआ, जिसको लेकर व्यापारियों में उत्साह देखा गया. व्यापारी मतदान करने के बाद काफी खुश नजर आ रहे थे. व्यापारियों ने कहा कि निश्चित रूप से व्यापारिक संगठन मजबूत होगा. चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी भरत भूषण षांड़गी, योगेंद्र मेहरा, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अधिवक्ता मो युसूफ, अधिवक्ता नारायण बंसल, मुकेश कुमार शामिल थे. इधर, मतदान संपन्न होने के बाद टीम मोती अग्रवाल और टीम राजेश शर्मा समेत निर्दलीय प्रत्याशी नरेश शर्मा ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये. टीम मोती अग्रवाल और टीम में राजेश शर्मा अपनी टीम की जीत के प्रति पूरी तरह से अस्वस्थ नजर आये. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश शर्मा ने बताया कि कल मतगणना के बाद चौंकाने वाले परिणाम आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है