Home झारखण्ड सिमडेगा कुपोषित बच्चों को एमटीसी में भर्ती करायें : उपायुक्त

कुपोषित बच्चों को एमटीसी में भर्ती करायें : उपायुक्त

0
कुपोषित बच्चों को एमटीसी में भर्ती करायें : उपायुक्त

समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले के सभी गंभीर रूप से कुपोषित (सैम) बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में भर्ती कर समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाये. उपायुक्त ने पोषण ट्रैकर पर सेविकाओं व सहायिकाओं को प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने और आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित रूप से खोलने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत निर्धारित 10,937 लक्ष्यों की तुलना में अब तक मात्र 6,301 लाभुकों को ही लाभ मिलने पर असंतोष व्यक्त करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए कार्य तेज करने को कहा. बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी सशक्तिकरण योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी समीक्षा हुई. उपायुक्त ने योग्य लाभुकों की पहचान कर योजनाओं का लाभ शीघ्र दिलाने के निर्देश दिये. अप्रैल माह में सेवानिवृत्त और शीघ्र सेवानिवृत्त होनेवाली सेविकाओं के लिए विदाई समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में जून माह के अंत तक विद्युतीकरण, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था बहाल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. स्वास्थ्य उपकेंद्रों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 108 केंद्रों में एप्रोच रोड नहीं है. उपायुक्त ने इसकी पुनः जांच कर अगली समन्वय समिति की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. साथ ही एएनसी पंजीकरण, हीमोग्लोबिन जांच, संस्थागत प्रसव, बीसीजी टीकाकरण, परिवार नियोजन, फाइलेरिया व मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुन्नी कुमारी, सभी एमओआइसी, महिला पर्यवेक्षिकाएं एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version