पटाखों की दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावा कपड़े, जूते-चप्पल समेत अन्य दुकानों को भी सजाया गया है. शहर के मुख्य पथ व मार्केट कांप्लेक्स में गहमागहमी रही. क्रिसमस को लेकर पूरा शहर क्रिसमस की गीतों से गुंजायमान हो रहा है. शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक क्रिसमस का माहौल है. क्रिसमस गैदरिंग समेत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन जारी है. क्रिसमस के रंग में लोग रंग चुके हैं.
सजने लगे हैं गिरजा घर :
क्रिसमस पर्व को लेकर जिले के सभी गिरजा घरों को आकर्षक ढंग से सजाने का काम शुरू हो गया है. गिरजा घरों की साफ सफाई के अलावा रंग-रोगन किया गया. विशेष रूप से सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर को सुंदर रूप दिया गया है. पूरे परिसर को सजाया गया. गिरजा घर परिसर में ही आकर्षक चरनी का निर्माण किया गया है. रात्रि मिस्सा व प्रात:काल मिस्सा की भी पूरी तैयारी की जा रही है.
शहर में बनी रही जाम की स्थिति :
शहर में अधिक भीड़ होने से मुख्य पथ पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. झूलन सिंह चौक से लेकर नीचे बाजार तक दिन भर जाम लगता रहा. इससे आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रैफिक को नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा था.