By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2025 9:49 PM
जलडेगा. बांसजोर पंचायत सचिवालय में मुखिया लेतारेन लकड़ा की अध्यक्षता में मनरेगा दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बांसजोर पंचायत में आम बागवानी के लिए 22 एकड़ भूमि पर पौधरोपण के लक्ष्य की जानकारी देते हुए कहा गया कि लाभुक जल्द से जल्द गड्ढा खोदो अभियान पूरा करें. इस दौरान पीएम व अबुआ आवास पर चर्चा की गयी. आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने व आवास निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर पंचायत में चल रही योजनाओं पर भी चर्चा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पुराने कार्यों को पूरा करने को कहा गया. मौके पर उपमुखिया अनिता बड़ाइक, पंचायत सचिव समीरा केरकेट्टा, रोजगार सेवक भूषण लकड़ा, बीएफटी प्रदीप बरवा आदि मौजूद थे.
बेहतर तरीके से पढ़ाने के दिये गये टिप्स
ठेठईटांगर. प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में झारखंड शिक्षा परियोजना व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई. कार्यशाला में प्राथमिक शिक्षकों को गणित, अंग्रेजी व हिंदी विषयों को बेहतर तरीके से पढ़ाने की जानकारी दी गयी, ताकि बच्चे उसे आसानी से समझ सके. मौके पर कविता पाठ की विधि, कविता के माध्यम से पढ़ना-लिखना सिखाया जाना, चित्र के माध्यम से कहानी, शब्द दीवार व शब्द जाल, मौखिक से लिखित की ओर जुड़ाव को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पोस्टर व रोल प्ले के माध्यम से दिखाया. कार्यशाला को सफल बनाने में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य किशन, पंखुड़ी, प्रिया, आरिफ, प्रितम, प्रियंका, अभिनंदन प्रसाद, बीपीओ, सीआरपी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .