बानो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों में चल रहे पीएम आवास व अबुआ आवास योजना की समीक्षा की गयी. बागवानी योजना के लक्ष्य के अनुरूप चयन करने, मनरेगा में कूप निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया तथा लंबित आम बागवानी को जल्द पूरा करने की बात कही गयी. लंबित पीएम आवास और अबुआ आवास निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को योजनाओं में तेजी लाने को निर्देश दिया गया. इस अवसर बीपीओ चारू मांझी, आवास कोऑर्डिनेटर नितेश साहू, जेई अमरेश कुमार, राजा कुजूर, अली अख्तर, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आवास मित्र, पंचायत सहायक और प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें