सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्व में मंगलवार को सिमडेगा विस क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रांची में आयोजित संविधान बचाओ महारैली में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं में देश के संविधान की रक्षा को लेकर जबरदस्त जोश दिखायी दिया. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है और उसकी रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. आज सिमडेगा विधानसभा से सैकड़ों लोगों की यह भागीदारी इस बात का प्रतीक है कि झारखंड की जनता संविधान व लोकतंत्र को लेकर कितनी सजग है. उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया कि कांग्रेस की जड़ें जनमानस में गहरी हैं और जब बात लोकतंत्र की हो, तो पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरने से पीछे नहीं हटते. विधायक ने कहा कि यह महारैली केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन का रूप ले चुकी है. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने रैली को ऐतिहासिक बताया.
संबंधित खबर
और खबरें