सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, भंडारा भी लगाया गया

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, भंडारा भी लगाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2025 10:40 PM
an image

सिमडेगा. सरना मंदिर के निकट सर्वधर्म सेवा समिति सलडेगा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. साथ ही कांवरियों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया. रविवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि के रूप में उपस्थित मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने किया. मौके पर कलाकार सत्या महतो, संदीप नाग, सुभाष महतो, बाबूलाल नायक, प्रीति मेहर व सोनाली कुमारी ने एक से बढ़ कर एक भक्ति व नागपुरी गीत प्रस्तुत कर लोगों खूब झुमाया. वेदव्यास से सरना मंदिर तक आयोजित कांवर यात्रा में शामिल कांवरियों के लिए रात्रि में भोजन व रहने व्यवस्था की गयी. सोमवार की सुबह कांवरियों का जत्था सलडेगा स्थित सरना मंदिर पहुंचे भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस क्रम में सर्वधर्म सेवा समिति ने भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद अनिल तिर्की, सचिव नितिन कुमार,दीपक सोनी, डब्लू प्रसाद, विश्वकर्मा कुमार, नारू गुप्ता, संतोष टोपनो ने सहयोग किया.

जलडेगा : शिवालयों में उमड़ी भीड़

जलडेगा. सावन माह की तीसरी सोमवारी पर पंचदेवालय, ठाकुरबाड़ी स्थित शिवालय, महावीर चौक कोनमेरला, बलडेगा, ओडगा, परबा, टिकरा सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. जलडेगा बोल बम समिति द्वारा जलडेगा पंच देवालय मंदिर से रविवार की रात्रि नौ बजे घाघ नदी से जल लेकर पैदल केतुंगा धाम के लिए सैकड़ों श्रद्धालु निकले. सोमवार को केतुंगाधाम में जलाभिषेक कर पूजा की. इसमें चंदन मिश्रा, राकेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, रौशन अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल, पन्ना लाल साहू, अनिल साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version