डीएवी के बच्चों ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास

डीएवी के बच्चों ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2025 9:59 PM
an image

सिमडेगा. डीएवी पब्लिक स्कूल में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया. प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने कहा कि नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल हमारी सजगता व तत्परता का प्रतीक है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम सभी आपातकालीन परिस्थितियों में शीघ्रता व संयम के साथ उचित कदम उठाते हुए सतर्क रहें. स्कूल के पीए सिस्टम से पूरे परिसर में प्राचार्य ने अपने हाथों से सायरन बजाया और मॉक ड्रिल करायी. मॉक ड्रिल के दौरान स्कूल के बच्चे मैदान और क्लास रूम के अंदर सुरक्षित कैसे रहे सिखाया गया. इस अवसर पर स्कूल के एनसीसी छात्र-छात्राओं के साथ अन्य सभी विद्यार्थियों ने भी अपनी-अपनी कक्षा में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल में सक्रिय रूप से भाग लिया.

किशोर भारती व कन्या भारती का हुआ चुनाव

बानो. लचरागढ़ स्थित विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि में शुक्रवार को किशोर भारती व कन्या भारती का चुनाव प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू की निगरानी में हुआ. सुबह आठ बजे से मतदान की शुरुआत की गयी, जो पूर्वाह्न 10.15 बजे तक चली. मतदानकर्मी के रूप में आचार्य प्रमोद पाणिग्रही, आचार्य सुदर्शन कुमार व आचार्य अर्जुन महतो को नियुक्त किया गया था. किशोर भारती में सेनापति के लिए छात्र सुभाष सिंह (भरत दल), सह सेनापति के लिए छात्र साहिल साहू (एकलव्य दल), मंत्री पद के लिए छात्र श्रेष्ठ कुमार (एकलव्य दल), सह मंत्री पद के लिए छात्र विश्वकर्मा नायक (एकलव्य दल), अध्यक्ष पद के लिए छात्र जगरनाथ सिंह (भरत दल) और उपाध्यक्ष पद के लिए छात्र केदारनाथ सिंह (आरुणि दल) निर्वाचित हुए. वहीं कन्या भारती के लिए सेनापति पद के लिए छात्रा संध्या नायक (भारत दल), सह सेनापति पद में छात्रा पूजा कुमारी (भारत दल), मंत्री पद में छात्रा वर्षा कुमारी (भारत दल), सह मंत्री पद में छात्रा श्रुति कुमारी (भारत दल), अध्यक्ष पद में छात्रा रेणु कुमारी (आरुणि दल), उपाध्यक्ष पद में छात्रा ललिता कुमारी (भारत दल) निर्वाचित हुईं. नवनिर्वाचित सभी छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण शनिवार को विद्यालय परिसर में होगा. मौके पर छात्र-छात्राओं समेत आचार्य प्रमोद पाणिग्रही, सुदर्शन कुमार, विमल टेटे, सुदर्शन कुमार, जगेश्वर सिंह, गणेश सिंह, अर्जुन महतो, आचार्या लक्ष्मी देवी, विमला देवी, दशरथी देवी, बसंती देवी, सुश्री शकुंतला कुमारी, यमुना कुमारी, निशि कुल्लू, प्रगति सिंह, दीक्षित कुमारी, रश्मि प्रधान, सुनीति कुमारी, रेखा देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version