बानो. थाना परिसर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विकास कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बिरजो कडुंलना, बानो मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक और बिरसा मुंडा खेल समिति के अध्यक्ष संतोष साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे.बैठक में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने कहा कि देश की आजादी का जश्न हम सभी खुशी पूर्वक मनायें. पर्व के मद्देनजर बाइकर और बाइक स्टंट करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. 10 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक विशेष रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. तेज गति से वाहन चलाने वालों पर नकेल कसा जायेगा. जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आजादी का पर्व मनान की बात कही. थाना प्रभारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ के बारे में बिरसा मुंडा खेल समिति के अध्यक्ष संतोष साहू व सदस्यों से विस्तृत रूप से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि खेल के दौरान खेल समिति के सदस्य और वॉलिंटियर पूरी तरह तैयार रहें. इस अवसर पर एएसआई सत्यानारायण कुमार सिंह,ललन सिंह, आरपीएफ एवं जीआरपी के एएसआई के एस महापात्र, एएसआई उमाकांत मलिक,मुखिया कृपा हेमरोम, सोमवारी कैथवार, सीता कुमारी, मो अंजुम, प्रदीप,नीरज साहू, बबलू खान,डॉ बिल्खु महतो, मुंशी सतेंद्र कुमार, प्रमोद टोप्पो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें