सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में डीलर्स एसोसिएशन की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीलरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में ई-पॉश मशीन चलाने में आर रही सर्वर की समस्या पर चिंता जतायी गयी. कहा गया कि प्रशासन ने समय से राशन वितरण के लिए दबाव बनाया जाता है, किंतु नेटवर्क की समस्या पर किसी को ध्यान नहीं है. बैठक में टू जी के स्थान पर फोर जी नेटवर्क उपलब्ध कराने की मांग की गयी. डीलरों की कमीशन राशि पर चर्चा करते हुए कहा गया कि पिछले पांच माह से कमीशन की राशि नहीं मिली है, जिससे डीलरों को परिवार चलाने में समस्या आ रही है. ग्रीन राशन कार्ड का वर्ष 2023 से ही कमीशन बकाया है. इस दिशा में सरकार चुप्पी साधे है. बैठक में कहा गया कि प्रशासन के आदेश पर सभी डीलरों ने जूट बोरा को वापस जमा किया था, जिसका मूल्य अभी तक नहीं दिया गया है. बैठक में कमीशन का भुगतान शीघ्र करने व नेटवर्क टू जी से फोर जी करने पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में मुर्तुजा हुसैन, मनोज प्रसाद,महावीर प्रसाद, गंगा जायसवाल, परमानंद ओहदार, विलियम बागे, हेमंती कुजूर, सुखन तिर्की, विनोद सोरेंग, नंदकिशोर प्रसाद, भोला साहू, लेतारेस तिर्की उपस्थित थे .
संबंधित खबर
और खबरें