Home झारखण्ड सिमडेगा सिमडेगा में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की मांग की

सिमडेगा में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की मांग की

0
सिमडेगा में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की मांग की

सिमडेगा. सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदधारी मंगलवार को जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव से मुलाकात की. इस दौरान जेनरल सेक्रेटरी व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर सौरभ तिवारी से भी मिले. इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से बुके देकर उनका स्वागत किया गया. जेएससीए के उपाध्यक्ष और ट्रेजरर से भी सदस्यों ने मुलाकात की. मौके पर अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कहा क्रिकेट के विकास के लिए सिमडेगा जिले को हरसंभव सहयोग किया जाएये. उन्होंने सिमडेगा में स्टेडियम और क्रिकेट अकादमी के निर्माण कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द सिमडेगा की इस मांग को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. मुलाकात के क्रम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने भी सिमडेगा जिला क्रिकेट की पूरी जानकारी ली. एसोसिएशन के तरफ से उन्हें सिमडेगा आने का निमंत्रण दिया गया. बताते चलें जेएससीए के सिमडेगा से चुने गये सदस्य श्रीराम पूरी के नेतृत्व में सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के लोगों के रांची पहुंचने पर जेएससीए से जुड़े वरिष्ठ ऑफिशियल विजय पूरी ने इनका स्वागत किया. रांची जानेवाली टीम में सुनील सहाय, सुहैब शाहिद, दिलीप तिर्की, सुनील कुमार, आशीष शास्त्री, दीपक अग्रवाल रिंकू, तौकिर उस्मानी, शशि मिश्रा, मोहम्मद तस्सु खान, अमन मिश्र, राकेश जायसवाल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version