कोलेबिरा. कोलेबिरा के ग्रामीणों ने उपायुक्त कंचन सिंह को बिजली की समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीण विनोद कुमार ने उपायुक्त से कहा कि कोलेबिरा में बिजली के ट्रांसफाॅर्मर जलने से कोलेबिरा का आधा हिस्सा पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में हैं. स्थानीय ग्रामीणों को इस बरसात के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने उपायुक्त से जल्द से जल्द ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराने का आग्रह किया. ग्रामीणों की शिकायत पर उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से संपर्क किया और जले ट्रांसफाॅर्मर के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जल्द से जल्द नया ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें