क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता : विधायक

क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता : विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2025 10:51 PM
an image

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की राजाबासा पंचायत के घुटबहार बिड़ियाम पथ पर नवाबांध नाला में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने किया. यह पुल के बनने से राजाबासा पंचायत व घुटबहार पंचायत से लेकर ठेठईटांगर प्रखंड के सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. मौके पर विधायक ने कहा कि विकास हमारी पहली प्राथमिकता है. विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को जोड़ने के लिए नदियों पर पुल का निर्माण होगा. प्रखंड के सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा. पुल नहीं रहने से समस्या होती थी. यह पुल क्षेत्रीय विकास का एक नया मार्ग खोलेगा और लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान करेगा. कहा कि हमारी सरकार विकास को प्राथमिकता देती है. मौके पर प्रदेश सचिव रोशन बरवा, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, मुखिया बसंत समद, उप प्रमुख जॉर्जिना समद, जॉनसन डांग, मोहम्मद कारू, सुकवान जोजो, अनिल सुरीन, जीवन समद, रेयान डांग, ज्योलंत डांग, रोयान समद, बीरबल बड़ाइक, मो वाहिद, एनसीलेम समद, अशजद अफरीदी, ओलिवर समद, उज्जवल सुरीन आदि मौजूद थे.

कांवरियों का पहला जत्था देवघर रवाना

सिमडेगा. सिमडेगा तूफान क्लब के तत्वावधान में कांवरियों का पहला जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. इससे पूर्व कांवरियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा बोल बम के जयकारे के साथ देवघर रवाना हुए. कांवरियों ने बताया कि गुरु पूर्णिमा को सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर कांवर यात्रा शुरू करेंगे. जत्था में संस्था के सदस्य राजेंद्र प्रसाद, विवेक कुमार गुप्ता, लड्डू, संजय जैन, विवेक केशरी, राजा केशरी, सनी गुप्ता, भीम महतो, आयुष साहू, अनिल साहू आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version