सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की राजाबासा पंचायत के घुटबहार बिड़ियाम पथ पर नवाबांध नाला में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने किया. यह पुल के बनने से राजाबासा पंचायत व घुटबहार पंचायत से लेकर ठेठईटांगर प्रखंड के सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. मौके पर विधायक ने कहा कि विकास हमारी पहली प्राथमिकता है. विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को जोड़ने के लिए नदियों पर पुल का निर्माण होगा. प्रखंड के सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा. पुल नहीं रहने से समस्या होती थी. यह पुल क्षेत्रीय विकास का एक नया मार्ग खोलेगा और लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान करेगा. कहा कि हमारी सरकार विकास को प्राथमिकता देती है. मौके पर प्रदेश सचिव रोशन बरवा, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, मुखिया बसंत समद, उप प्रमुख जॉर्जिना समद, जॉनसन डांग, मोहम्मद कारू, सुकवान जोजो, अनिल सुरीन, जीवन समद, रेयान डांग, ज्योलंत डांग, रोयान समद, बीरबल बड़ाइक, मो वाहिद, एनसीलेम समद, अशजद अफरीदी, ओलिवर समद, उज्जवल सुरीन आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें