सावन माह की पहली सोमवारी पर शिवालयों व मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2025 9:33 PM
सिमडेगा.
सावन माह की पहली सोमवारी पर जिले के सभी शिवालयों व मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. भक्तों ने शिवनाम का जाप करते हुए भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. शहरी क्षेत्र के सरना मंदिर, केलाघाघ स्थिति शिव मंदिर, महावीर चौक, सामटोली स्थित शिव मंदिर, ठाकुरटोली स्थित शिव मंदिर, शिवशक्ति मंदिर समेत अन्य शिवालयों में सोमवार को सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. लोग आते गये और जलाभिषेक करते रहे. इस अवसर पर पुरोहितों ने शिवालयों में भोलेनाथ का श्रृंगार किया था. पुरोहित ने कहा कि सावन माह में सच्चे मन से भक्त अगर भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक करें, तो भोलेनाथ उनके सभी कष्टों को हर लेते हैं. कुंजनगर से सैकड़ों श्रद्धालु शंख नदी से कुंज नगर संकट मोचन मंदिर तक कवांर यात्रा निकाली. श्रद्धालु अहले सुबह तीन बजे शंख नदी पहुंचे, फिर सामूहिक रूप से कलश में जल भर कर कांवर यात्रा की शुरुआत की. श्रद्धालु पूरे रास्ते बोल बम के जयकारे लगाते हुए भक्ति गीतों के धुन पर झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे. कांवर यात्रा में शामिल श्रद्धालु कुरडेग मुख्य पथ गरजा, सामटोली, झूलन सिंह चौक होते हुए कुंजनगर स्थित मंदिर पहूंचे. हर हर महादेव के जयकारे के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. मौके पर मंदिर समिति ने भंडारा लगाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामजी यादव, मुकेश प्रसाद, गोलू बड़ाइक, गुड्डू सिंह, मुकेश कुमार, छोटू ठाकुर, प्रमोद कुमार, विनोद यादव समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभायी.
गोसाई टोली की महिलाओं ने 20 फीट की कांवर यात्रा निकाली
गोसाई टोली की कांवरियों की टोली ने शंख नदी संगम से जल लेकर गोसाई टोली स्थित शिवालय में जलाभिषेक किया. कांवरियों की टोली में शामिल गोसाई टोली की महिलाओं ने 20 फीट की कांवर यात्रा निकाली. लगातार बारिश के बीच कांवरियों की टोली शंख नदी से जल उठा कर 10 किलोमीटर लंबी यात्रा कर झूमते नाचते हुए गोसाइटोली शिवधाम पहुंचे. कांवरियों ने उत्साह के साथ बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .