सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा नये स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में भैरवनाथ धाम, जगन्नाथ मंदिर (जोकबहार), रेगारीह पारिस चर्च, बुदाधार और शंख नदी पिकनिक स्थल को ग्रुप डी श्रेणी में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. उपायुक्त ने इन स्थलों की अद्यतन फोटो मंगाने का निर्देश दिया तथा कहा कि स्थलीय निरीक्षण व समीक्षा के बाद ही अधिसूचना जारी की जायेगी. उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ सूचीबद्धता की प्रक्रिया पर विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिये. बैठक में जिले के सीमा क्षेत्रों में वेलकम गेट निर्माण, पर्यटन स्थलों पर बोर्ड, दिशा सूचक संकेतक, रोड मैप, सेल्फी प्वाइंट निर्माण, पहुंच पथ निर्माण आदि योजनाओं पर चर्चा हुई. अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये, ताकि पर्यटन स्थलों को सुदृढ़ आधार मिल सके. इसके अलावा वन दुर्गा मंदिर, दनगद्दी, बसंतपुर पिकनिक स्थल, राजाडेरा, शिव मंदिर करंगागुड़ी और केतुंगाधाम को श्रेणी डी से श्रेणी सी में अपग्रेड करने के प्रस्ताव पर समिति ने सहमति दी. बैठक में पर्यटन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, पेबर ब्लॉक, बोरिंग, विद्युत लाइट और पंखा लगाने जैसे बुनियादी सुविधा विस्तार पर भी चर्चा हुई. विशेष रूप से रामरेखा धाम मेले को पर्यटन महोत्सव के रूप में मनाने तथा महोत्सव का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा पर करने की रूपरेखा तैयार करने को कहा गया. इसके लिए 80 लाख का अनुमानित बजट विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसपी एम अर्शी, वन प्रमंडल पदाधिकारी शशांक शेखर सिंह, उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेन्द्र, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय बखला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरंग, अमित कंडुलना, मो समी आलम, संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक के बाद उपायुक्त ने प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण स्वयं करने का निर्णय लिया.
संबंधित खबर
और खबरें