सिमडेगा. जिला यक्ष्मा केंद्र सिमडेगा में डॉ आनंद खाखा की अध्यक्षता में एनओसीओ व जेएसएसीएस द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम प्रोग्रामेटिक मैपिंग पॉपुलेशन साइज इस्टीमेशन अंतर्गत कम्युनिटी एडवाइजरी बोर्ड की बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य एचआइवी एड्स के प्रति उच्च जोखिम वर्ग के लोगों का मैपिंग करना है, ताकि अनुमानित आंकड़ा व आकार प्राप्त किया जा सके. साथ ही एचआइवी की रोकथाम के लिए रोड-मैप तैयार किया जा सके. बैठक में यह भी चर्चा हुई कि युवा वर्ग को आइइसी द्वारा एचआइवी व टीबी के प्रति स्कूल, कॉलेज में जाकर जागरूक किया जायेगा. कार्य की जिम्मेवारी जेएसएसीएस द्वारा अधिकृत संस्था प्रिंस आर्ट एण्ड रूरल डेवलपमेंट सोसायटी टीम को दी गयी. मौके पर डीपीएस मनोज कुमार झा, काउंसलर दीपा कुमारी, प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार बड़ाइक, काउंसलर एसटीआइ शकुंतला सिंकू, सरोज कुमार महतो, आशिष जोसेफ तिर्की, डीइओ देवेश कुमार सिंह, रश्मि सोरेंग, मधुस्मिता बड़ाइक, परितोष केरकेट्टा, जसवंती इंदवार, पम्मी खातून, जोरमंती सोरेंग आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें