
सिमडेगा. बाजारटांड़ परिसर में जिला कुम्हार समाज की बैठक जिला उपाध्यक्ष भरोसा महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से छह जुलाई को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह पर चर्चा की गयी. बताया गया कि इस कार्यक्रम में सिमड़ेगा जिला के सभी प्रखंड के मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. राज्य स्तर के समाज के शुभ चिंतकों का आगमन भी इस कार्यक्रम में होगा. प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं से मार्कशीट, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जमा कर जिला कुम्हार समाज कमेटी में रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया गया. अगली बैठक 15 जून को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रुप से सचिव सुबोध महतो, कोषाध्यक्ष संजय महतो, भरोसा महतो, संगठन मंत्री रामकृष्ण महतो, खेल एवं शिक्षा मंत्री अशोक महतो, एवमस्तु महतो , सुभाष महतो, सत्यनारायण महतो, मीडिया प्रभारी कमल महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है