बानो. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने शनिवार को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में भर्ती रोगियों से मिलकर उनका हाल चाल जाना. मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. डॉक्टर शहबाज अली से अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के बारे में पूछा. विधायक ने अस्पताल में नया एक्स रे मशीन लगाने की बात कही. विधायक ने कहा कि लोग बड़े उम्मीद से अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं. डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायें. अस्पताल में आने वाले मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि डॉक्टर और अस्पताल की जरूरतों को लेकर जल्द स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे. साथ ही सिविल सर्जन से बात कर एक्स- रे मशीन चालू कराया जायेगा. निरीक्षण के क्रम में निजी सचिव अरमान तोपनो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल लुगुन,उपाध्यक्ष आलोक बारला,लोरेंस बागे,तनवीर हुसैन, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे,वरिष्ठ कार्यकर्ता आनंद मसीह तोपनो,बिरसा मुंडा खेल समिति अध्यक्ष संतोष साहू,दुलार बा,सुधीर लुगुन के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें