
सिमडेगा. सिमडेगा डाक विभाग द्वारा डाक घर परिसर में व्यवसाय विकास, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपमंडलीय प्रबंधक, डाक जीवन बीमा रांची, अमित कुमार ने जीवन की सुरक्षा और वित्तीय समावेशन में डाक जीवन बीमा की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर उत्कृष्ट व्यवसाय प्रदर्शन के लिए तामड़ा के शाखा डाकपाल तालिब हुसैन को प्रथम पुरस्कार, अजय वर्मा को द्वितीय पुरस्कार तथा मुरारी प्रसाद को तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि का स्वागत गुमला के डाक अधीक्षक शांतनु आजाद ने पौधा भेंट कर तथा डाक निरीक्षक सिमडेगा विनय कुमार ने अंग वस्त्र देकर किया. कार्यक्रम में डाक विकास अधिकारी शिव शंकर ठाकुर, वासुदेव कुमार, डाक अधिदर्शक सरोज कुमार सहित ग्रामीण डाक सेवक अजय मिंज, गणपति बड़ाइक, मुस्तरी खातून, जॉन हेरेंज, मनोज प्रसाद, सुदामा प्रसाद, कपिलेश साव, पवन मिश्रा, शंकर सिंह, बलिराम सिंह, कौशल्या देवी, रेखा कुमारी एवं अन्य डाककर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है