सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने बैठक कर विकास शाखा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं को तय समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान सिविल सर्जन के माध्यम से सदर अस्पताल के लिए सी आर्म मशीन की खरीद के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार आयेगी. सरकारी विद्यालयों में रसोई घर में उपयोग होनेवाले बर्तन व प्लेट की खरीद के लिए प्रस्ताव मांगा गया. इसके अलावा विद्यालयों में पेयजल समस्या को देखते हुए पानी से संबंधित आवश्यकताओं के लिए भी प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सांसद व विधायक निधि से संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली गयी. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उनका स्थलीय निरीक्षण जरूरी है. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं की गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें