कुरडेग. प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय रूआर कार्यशाला बीडीओ नैमन कुजूर की अध्यक्षता में हुई. कार्यशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष सोनी कुमारी पैंकरा, उपप्रमुख अजय जयसवाल, विधायक प्रतिनिधि दीपक जयसवाल, बीडीओ ने की. बीइइओ अरुण कुमार पांडेय ने रूआर 2025 कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. बीडीओ ने कहा कि रूआर कार्यक्रम का आयोजन 25 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित है. छह से 18 वर्ष के आयु वर्ग के अनामांकित बच्चो को स्कूल में वापस नामांकन कराना है. बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करना है. इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की. मुख्य अतिथि सोनी पैंकरा ने कहा कि विद्यालय में बच्चों का नामांकन शत-प्रतिशत हो जाता है, पर ठहराव नहीं हो पाता. ठहराव शत-प्रतिशत हो इस पर हम सभी को प्रयास करने की जरूरत है. स्कूलों में शिक्षकों को एक अच्छा शैक्षणिक माहौल बनाते हुए मैत्रीपूर्ण व्यवहार बच्चों व अभिभावकों के प्रति बनाने का प्रयास होना चाहिए. मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवनीश खलखो, मुखिया उर्मिला कुजूर, जगेश्वर प्रधान, प्रतिभा कुजूर, रजनी कुजूर, अनास्तसिया खलखो, बीपीओ जया रश्मि, नीतू सिंह, सीआरपी, बीआरपी, शिक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें