संचालित योजनाओं की प्रगति का किया मूल्यांकन

नीति आयोग के आकांक्षी जिला व प्रखंड कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2025 9:48 PM
feature

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नीति आयोग के आकांक्षी जिला व प्रखंड कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बांसजोर प्रखंड समेत जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया गया. बंसीजोर प्रखंड के आकांक्षी प्रखंड फेलो ने अप्रैल 2025 तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी बनाते हुए गर्भवती महिलाओं के पहले त्रिमासिक पंजीकरण में सुधार लाने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिया. उन्होंने कृषि उत्पादक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आकांक्षा ब्रांडिंग को बढ़ावा देने पर बल दिया. शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए उपायुक्त ने सभी शिक्षकों को एफएलएन आधारित मास्टर ट्रेनिंग से जोड़ने और पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से एफएलएन डैश बोर्ड विकसित करने के निर्देश दिया. इसके अलावा सभी विद्यालयों में एएसइआर मूल्यांकन पद्धति को अपना कर विद्यार्थियों की बुनियादी साक्षरता व गणितीय क्षमता को मजबूत करने के लिए कदम उठाने की बात कही. उपायुक्त ने विशेष रूप से आकांक्षी प्रखंड बांसजोर में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि तथा अन्य क्षेत्रों में ठोस सुधार लाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को परस्पर सहयोग के साथ कार्य करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version