कोलेबिरा. प्रखंड की नवाटोली पंचायत स्थित सरईपानी नदी पर बनी पुलिया एक माह पहले पहली बारिश में ही बह गयी थी, लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं हो सकी है. इससे सरईपानी खास, पाहनटोली, जिल्पी, चाड़री, मांझे टोली और नदी डीपा समेत आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को आवागमन करने में समस्या हो रही है. पुलिया के बहने चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है. ग्रामीणों को बीमार पड़ने पर उन्हें खटिया में तीन से चार किलोमीटर तक ढोकर एंबुलेंस तक पहुंचाना पड़ता है. इससे न केवल मरीजों बल्कि उनके परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें