एक माह बाद भी दुरुस्त नहीं की गयी बही पुलिया

आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को आवागमन करने में हो रही परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2025 9:29 PM
an image

कोलेबिरा. प्रखंड की नवाटोली पंचायत स्थित सरईपानी नदी पर बनी पुलिया एक माह पहले पहली बारिश में ही बह गयी थी, लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं हो सकी है. इससे सरईपानी खास, पाहनटोली, जिल्पी, चाड़री, मांझे टोली और नदी डीपा समेत आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को आवागमन करने में समस्या हो रही है. पुलिया के बहने चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप है. ग्रामीणों को बीमार पड़ने पर उन्हें खटिया में तीन से चार किलोमीटर तक ढोकर एंबुलेंस तक पहुंचाना पड़ता है. इससे न केवल मरीजों बल्कि उनके परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने कहा, एक तरह से टापू बन गया है सरइपानी गांव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version