महिलाओं के हर सपने को हकीकत में बदला जायेगा : विधायक

खूंटीटोली में किया गया महिला विकास केंद्र का का उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2025 9:45 PM
an image

सिमडेगा. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने सोमवार को खूंटीटोली में महिला विकास केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर बिशप मुरेल बिलुंग मुख्य रूप से उपस्थित थे. बिशप की अगुवाई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बिशप ने महिला विकास केंद्र बनने के लिए ईश्वर के प्रति आभार प्रकट किया. विधायक ने कहा कि यह महिला विकास केंद्र केवल एक भवन नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की शुरुआत है. इसे आप अपने विकास का केंद्र बनायें. आपकी तरक्की ही हमारी असली जीत है. विधायक ने कहा कि अब समय आ गया है कि महिलाएं हर उस क्षेत्र में आगे बढ़ें. कहा कि हम आपकी ताकत को पहचानते हैं और आपके हर सपने को हकीकत में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह केंद्र आपके हुनर को निखारने और जीवन में नयी दिशा देने का माध्यम बनेगा. कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है. बिशप मुरेल बिलुंग ने कहा कि यह महिला विकास केंद्र ग्रामीण महिलाओं की तरक्की व विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इससे महिलाओं को अब वह मंच मिलेगा, जिसकी उन्हें वर्षों से जरूरत थी. कहा कि इस तरह की पहल समाज को एक नयी दिशा देती है. मौके पर माइकल पूर्ति, बिपिन खलखो, सूचित हेरेंज, जॉन हेरेंज, विनोद टेटे, सुनील लुगून, विल्सन कुल्लू, पादरी सिमोन हेरेंज, पादरी जतोम टेटे, पादरी ईमानी बुढ़, पादरी शशि रीता कंडुलना, पादरी लॉरेंस डुंगडुंग, शशि लुगून, सुभ्रांगी कुल्लू, कोषाध्यक्ष जीरेन होरो, सभा संचालिका शोभा रानी कुल्लू, सोनी लकड़ा, पूनम लकड़ा, सुशील लकड़ा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version